वन विहार में हुआ सघन पौधरोपण

वन विहार में हुआ सघन पौधरोपण
19 (1)

बस्ती.  बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वनविहार मूड़घाट  में विश्व पर्यावरण दिवस पर सघन पौधरोपण किया गया. वन विभाग की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक दयाराम चौधरी के प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल ने कहा कि पौधों की रक्षा, सुरक्षा की दिशा में विभाग को और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी होगी. जो पौधरोपण किया जाय उसमें पेड़ो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय.

समाजसेवी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वनविहार को विकसित करने के लिये और अधिक प्रयास की जरूरत है. बताया कि सदर विधायक ने वनविहार हेतु प्रस्ताव सरकार और शासन को भेजा है. उम्मीद की जानी चाहिये कि शीघ्र ही वन विहार विकसित रूप में होगा.

पौधारोपण में डीएफओ नवीन कुमार शाक्य,  विनोद कुमार नायक,  रेंजर राजकुमार,  उप क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय सिंह,  राधा मोहन , चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, वंदना तिवारी,   राजन पाण्डेय,  विकास चौधरी आदि ने योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: बेलगड़ी में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, आचार्य संदीप शरण शुक्ल ने कहा — भागवत मनुष्य को निर्भय बनाता है

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti