यूपी के बस्ती में इन चार पहिया वाहनों और दो पहिया पर RTO की टेढ़ी नजर, करा लें ये काम नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कई गाड़ियों पर खतरा मंडर रहा है. आरटीओ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 1.13 लाख गाड़ियों जिसमें कार और बाइक, शामिल हैं, उन पर सख्त एक्शन हो सकता है. ये वह गाड़ियां हैं जो अपनी समयावधि 15 से 20 साल पूरी कर चुकी हैं. इन गाड़ियों का दोबारा पंजीकरण भी नहीं कराया गया है.
जिन गाड़ियों पर कार्रवाई होनी है उसमें 53 हजार719 कार और 59 हजार 658 दो पहिया वाहन शामिल हैं. यह सभी गाड़ियां अभी भी सड़कों पर फर्राटा भर रहीं हैं. विभाग की मानें तो गाड़ियों के लिए 15 साल की समयावधि तय कर दी गई है. कुछ लोग 15 साल बाद पांच साल के लिए रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं.कोई भी जिसकी गाड़ी 15 साल की उम्र पूरी कर चुकी है अगर वह सड़क पर चलती पाई गई तो उस पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. एआरटीओ पंकज सिंह के अनुसार कोई भी गाड़ी जो अपनी समयावधि पूरी कर चुकी है उसका कम से कम पांच साल के लिए रजिस्ट्रेशन और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जरूरी है. HRSP नंबर प्लेट भी अनिवार्य है अन्यथा पांच साल के लिए फिर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा.
On