Basti News: ग्राम पंचायत भवन अधूरा, CCTV, कंप्यूटर के लिये खाते से निकाल लिए 87,602 रुपये
Bahadurpur Vikas Khand: उच्चाधिकारियों से जांच, कार्रवाई की मांग
Bahadurpur Basti News: जिले के ग्राम पंचायतों में आर्थिक भ्रष्टाचार के नित नये मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिल्लों में अधूरे पड़े पंचायत भवन के लिये सी.सी.टी.वी., कम्प्यूटर, एवं ईटीसी. हेतु 87602 रूपया निकाल लेने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत सिल्लो के सुकरौली निवासी बृजेश कुमार ने प्रमाण के साथ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आग्रह करते हुये धन की रिकबरी कराये जाने की मांग किया है.
सम्बंधित अधिकारियों को भेजे पत्र में बृजेश कुमार ने कहा है कि ग्राम पंचायत सिल्लों में ग्राम पंचायत भवन अधूरा है और निर्माण कार्य को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है इसके बावजूद ग्राम प्रधान अनीता यादव और सचिव ने सांठगांठ कर सी.सी.टी.वी., कम्प्यूटर, एवं ईटीसी. हेतु 87602 रूपया 29 नवम्बर 2022 को निकाल लिया. बिना पंचायत भवन के पूरा हुये इसका कोई औचित्य नहीं है. क्रय किया गया सी.सी.टी.वी., कम्प्यूटर, एवं ईटीसी. कहां है इसकी किसी को खबर नहीं है.
उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आग्रह करते हुये धन की रिकबरी कराये जाने और अधूरे पड़े ग्राम पंचायत भवन को पूरा कराये जाने की मांग किया है.