डॉ. वी.के. वर्मा ने रोपे पौध, दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

डॉ. वी.के. वर्मा ने रोपे पौध, दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश
21

बस्ती. वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, समाजसेवी एवं अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबन्धक डॉ. वी.के. वर्मा ने शनिवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बस्ती एवं डॉ. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार, गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज, गौतम बुद्ध प्राथमिक एवं कन्या जूनियर हाई स्कूल, पटेल एसएमएच हास्निटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा आदि के परिसरों, खाली स्थानों पर आम, नीम, बरगद, पीपल आदि का पौध रोपा. कहा कि निरोगी जीवन के लिये पौधों का विशेष महत्व है.  कहा कि जो पौध लगाये गये है उनके सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है.  

पौधरोपण में मुख्य रूप से प्रमुख अधीक्षक डॉ. आलोक वर्मा, डॉ.राम प्रकाश, पी.के. पाण्डेय, मुनिदेव, रामजीत चौधरी, पवीन त्रिपाठी, जगनरायन वर्मा, सत्यनरायन, धीरेन्द्र चौधरी, विनय मौर्या, सोहन लाल, इन्द्रावती आदि ने योगदान दिया.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti