माकपा का जिला सम्मेलन 27 अगस्त को

माकपा का जिला सम्मेलन 27 अगस्त को
Bhartiya Basti

बस्ती. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 14 वां जिला सम्मेलन आगामी 27 अगस्त शुक्रवार को प्रेस क्लब के सभागार में दिन में 10 बजे से होगा. सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्तीय कमेटी के सचिव मण्डल सदस्य का. वृजलाल भारती हिस्सा लेंगे.

यह जानकारी देते हुये जिला सचिव मंडल सदस्य का. वीरेन्द्र प्रताप मिश्र ने बताया कि ब्रान्च सम्मेलनों का सिलसिला  जारी है और सम्मेलन की सफलता के लिये प्रयास के साथ ही डेलीगेट चुने जा रहे हैं.

बताया कि ब्रान्चों में सम्मेलन के पर्यवेक्षक का. रामगढी चौधरी,  के0के0 तिवारी,  सत्यराम के देखरेख में खीरीघाट, गनेशपुर, सिकरा, भानपुर, नगर, साऊंघाट आदि ब्रान्चों का सम्मेलन करके डेलीगेट का चुनाव समपन्न हुआ, इसमें ब्रान्च मंत्री के लिए खीरीघाट में  का0 नरसिंह भारद्वाज, साऊंघाट में नवनीत यादव, भानपुर में रामसिंह को सर्वसम्मति से चुने गये. 

यह भी पढ़ें: Basti: सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा निर्देश, कोई मतदाता छूटना नहीं चाहिए

 

यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षकों ने दी चेतावनी — ऑनलाईन उपस्थिति पर वेतन रोका तो होगा आंदोलन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti