Basti News: गुर्दे के इलाज का श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में पूरी सुविधा- बसन्त चौधरी
Leading Hindi News Website
On
बस्ती . श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल द्वारा में पेशाब की थैली में पथरी, प्रोस्टेट ग्रन्थि में दिक्कत, मूत्र मार्ग में ट्यूमर, पेशाब में जलन, खून आना, रात्रि में अधिक पेशाब आने के साथ ही गुर्दे से सम्बंधित सभी बीमारियों के इलाज की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है. श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने बताया कि बस्ती मण्डल में यूरो लाज्स्टि न होने के कारण लोगों को काफी कठिनाईयोें का सामना करना पड़ता था और मरीज महानगरों को जाने को मजबूर थे. अब श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में डा. शोभित श्रीवास्तव एम.सी.एच. यूरोलॉजी नियमित सेवायेें दे रहे हैं और बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट रहे है.
On
Join Basti News WhatsApp
ताजा खबरें
यूपी के बस्ती में 3 करोड़ रुपए से इन चार गावों में बनेगा सामुदायिक भवन, कर सकेंगे शादी-विवाह का आयोजन