Basti News: भद्रेश्वरनाथ की बदल जाएगी तस्वीर और तकदीर! दयाराम चौधरी ने किया बड़ा ऐलान

Bhadreshawar Nath Mandir Basti

Basti News: भद्रेश्वरनाथ की बदल जाएगी तस्वीर और तकदीर! दयाराम चौधरी ने किया बड़ा ऐलान
dayaram chaudhary

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भद्रेश्वरनाथ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने के आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और बस्ती सदर से पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी है कि यहां अब एक कॉरिडोर बनेगा.

पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता में यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्होंने इस आशय की मांग रखी जिस पर सहमति मिल गई है. 

चौधरी ने कहा कि मैं जब सीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने पूछा क्या चाहते हैं, मैंने कहा कि बाबा भद्रेश्वरनाथ का कॉरिडोर बन जाए. इस पर उन्होंने तत्काल सहमति दी.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 26 अगस्त को बुलाई गई बैठक

पूर्व विधायक के अनुसार अगर कॉरिडोर बनता है तो भद्रेश्वरनाथ मंदिर से लेकर महाराणा प्रताप चौराह (जिला कारागार के पास) तक की तस्वीर बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरे मन में भावना थी कि महाराणा प्रताप जो तिराहा है और जब वह डारीडीहा से भद्रेश्वरनाथ तक जाए तो उसको यह एहसास हो कि वह किसी धार्मिक स्थल पर जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Basti News: 637 विद्यालयों में हुई गणित ओलंपियाड की परीक्षा

बीजेपी नेता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वहां जो लोग आते जाते हैं, उनके लिए आसानी हो. इस पर सीएम ने सहमति व्यक्त कर दी.

यह भी पढ़ें: UP Politics: पूजा पाल का अखिलेश यादव और सपा पर नया हमला, PDA का नया फुलफॉर्म बताया

प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मैं जब जिला पंचायत अध्यक्ष था तो मैंने देखा कि वहां बाहर के लोग ठेका लेते थे और वसूली करते थे. मैंने इसको बंद करवाया था. कांवड़ियों के रहने और ठहरने के लिए इंतजाम कराया. 

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti