Basti News: भद्रेश्वरनाथ की बदल जाएगी तस्वीर और तकदीर! दयाराम चौधरी ने किया बड़ा ऐलान
Bhadreshawar Nath Mandir Basti

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भद्रेश्वरनाथ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने के आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और बस्ती सदर से पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी है कि यहां अब एक कॉरिडोर बनेगा.
चौधरी ने कहा कि मैं जब सीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने पूछा क्या चाहते हैं, मैंने कहा कि बाबा भद्रेश्वरनाथ का कॉरिडोर बन जाए. इस पर उन्होंने तत्काल सहमति दी.

पूर्व विधायक के अनुसार अगर कॉरिडोर बनता है तो भद्रेश्वरनाथ मंदिर से लेकर महाराणा प्रताप चौराह (जिला कारागार के पास) तक की तस्वीर बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरे मन में भावना थी कि महाराणा प्रताप जो तिराहा है और जब वह डारीडीहा से भद्रेश्वरनाथ तक जाए तो उसको यह एहसास हो कि वह किसी धार्मिक स्थल पर जा रहा है.
बीजेपी नेता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वहां जो लोग आते जाते हैं, उनके लिए आसानी हो. इस पर सीएम ने सहमति व्यक्त कर दी.
प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मैं जब जिला पंचायत अध्यक्ष था तो मैंने देखा कि वहां बाहर के लोग ठेका लेते थे और वसूली करते थे. मैंने इसको बंद करवाया था. कांवड़ियों के रहने और ठहरने के लिए इंतजाम कराया.
ताजा खबरें
About The Author
