यूपी में Basti के इन 217 गांवों में अब बिना नक्शा नहीं बनवा पाएंगे घर, इन जमीनों पर हो सकेगा कोई निर्माण
BDA Basti Mahayojna Book 2031 basti master plan 2031
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बस्ती विकास प्राधिकरण की बहुप्रतिक्षित महायोजना 2031 (BDA Basti Mahayojna Book 2031) को मंजूरी मिल गई है. नए मास्टर प्लान के नक्शे में में आवासीय क्षेत्र को 3, व्यावसायिक क्षेत्र को 5, औद्योगिक को 2, कार्यालयों को 2, पार्क और खुले स्थलों को 4 और सार्वजनिक और अर्ध सार्वजनिक सुविधाओं को 1, उपयोगिता और सेवाओं को 6, यातायात एवं परिवहन को 5, कृषि और अन्य को 13 रंगों में दर्शाया गया है.
अगर आपको मास्टर प्लान 2031 के मुताबिक जमीन की नवैयत जाननी है तो बस्ती विकास प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे. यहां मौजूद नए मैप से आपको पता चलेगा कि आपकी जमीन किस कैटेगरी में चिह्नित है.217 गांव शामिल
नए नक्शे में 151 किलोमीर परिक्षेत्र में नगर पालिका समेत 217 गांवों की जमीनों को शामिल किया गया है. इससे पता चलेगा कि कौन सी जमीन की कैटेगरी क्या है. नए मैप में निर्माण क्षेत्र की जमीन को दो कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें कमर्शियल और आवासीय निर्माण क्षेत्र अलग अलग हैं. अगर जमीन तालाब, जलाशय, डूब क्षेत्र, पार्क, सड़क , ग्रीन बेल्ट और नजूल की जमीनों में कैटेगराइज है तो आप इस निर्माण नहीं कर सकते हैं.जब आप मैप के लिए अप्लाई करेंगे तो उससे आपको जमीन की नवैयत का पता चलेगा.
BDA Basti Mahayojna 2031 नगर पालिका के अलावा 217 अन्य गांवों में भी लागू की गई है. ऐसे में अब यहां बिना नक्शे के निर्माण कार्य नहीं कर सकेंगे. ऐसा करने पर बीडीए एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा. इससे पहले बीडीए का मास्टर प्लान 2021 आया था जिसमें नगर पालिका समेत 69 गांव शामिल हुए थे. अब बीडीए का दायरा तीन गुना बढ़ गया है. पहले बीडीए का दायरा 51 वर्ग किलोमीटर था. अब यह बढ़कर 151 किमी हो गया है.