बस्ती में 1 साल से नहीं बन पाई ये फोरलेन सड़क, अब वापस हो गए 2 करोड़ रुपए
Basti News:
Leading Hindi News Website
On
-(1).png)
जो बजट आवंटित हुआ वह भी खर्च नहीं हो पाया था अब मार्च के आखिरी वक्त में दो करो़ड़ रुपये सरकार को वापस करना पड़ा. जनवरी 2025 में इस सड़क का काम शुरू हुआ था. 1.750 किलोमीटर की रोड को अक्टूबर 2024 तक बन जाना था.
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रजिस्टर्ड वकीलों के लिए बड़ी खबर, इस काम के लिए मिलेंगे 51,000 रुपये
एक साल का वक्त बीतने के बाद भी सड़क नहीं बन पाई. अबह वित्तीय वर्ष खत्म होने को है. ऐसे में दो करोड़ रुपये वापस करना पड़ेगा. इस रोड का निर्माण 16.50 करोड़ रुपये से होना था. 22 मीटर चौड़ाई में डिवाईडर के साथ यह रोड बननी है. इसके अलावा एक मीटर चौड़ी नाली भी बननी है. अभी इस रोड की बात करें तो बड़ेवन से कटरा तक भी सड़क, नाली और डिवाइडर का काम हो गया है. अभी कंपनीबाग तक डिवाइडर और नाली निर्माण काम बाकी है. वहीं पिचिंग का काम बाकी है.
यह भी पढ़ें: यूपी में अब खुलेंगे नए तरीके के स्कूल, एक ही जगह KG से 12th तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने किया ऐलान
इस मामले में एक्सईएन अवधेश प्रसाद ने कहा कि अतिक्रमण की वजह से तय समय से सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है. आवास विकास स्थित काली मंदिर और कंपनीबाग पुलिस बूथ दूसरे जगह पर बनाया जा रहा है. ज्यादा काम नहीं बचा है, जल्द ही सड़क पूरी हो जाएगी.
On