Basti News: 10 साल बाद बदलेगी बस्ती शहर के इस सड़क की तकदीर, 11 फीट चौड़ी रोड पर फर्राटा भरेंगी गाड़ियां
Basti Malviya Road
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के मालवीय रोड की सूरत अब संवर जाएगी. बस्ती विकास प्राधिकरण ने एक बैठक में तत्कालीन डीएम आंद्रा वामसी द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. सड़क की लंबाई 11 मीटर होगी. फव्वारा तिराहे से शुरू होकर रोडवेज तक जाने वाली यह रोड अभी भी 11 मीटर की है. इसके अलावा रोड के दोनों ओर 3-3 फुट का फुटपाथ है. इस रूट पर न सिर्फ सड़क बल्कि डिवाइडर की भी स्थिति खराब हो गई है.
10 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. तभी डिवाइडर भी बना था. बीडीए इस सड़क का निर्माण बस्ती विकास प्राधिकरण के अवस्थापना मद से होगा. यह रोड फिलहाल नगर पालिका के अधीन है लेकिन नगर पालिका के पास फंड न होने पाने की वजह से प्राधिकरण की मदद से अब इसका निर्माण होगा. एक साल पहले ही इस सड़क को लोक निर्माण विभाग यानी PWD को ट्रांसफर किया गया था.नगर पालिका ने भी उठाई थी मांग
यह सड़क 2.32 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी.सवा दो किलोमीटर की इस रोड पर गड्ढों के चलते चलना मुश्किल हो गया है. बीडीए अध्यक्ष और बस्ती मंडल के मंडलायुक्त अखिलेश सिंह द्वारा इस पर मुहर लगाने के बाद अब लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही गड्ढों से निजात मिलेगा.
बता दें नगर पालिका ने भी मांग की थी कि इस सड़क को बनवाया जाए. नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा के प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के नेता अंकुर वर्मा ने प्रशासन से मांग की थी कि यथाशीघ्र इस रोड को बनवाया जाए.