Basti News: शिवसेना का ब्लॉक स्तर विस्तार: अमहट घाट में हुई बैठक में नए पदाधिकारियों की घोषणा

Basti News: शिवसेना का ब्लॉक स्तर विस्तार: अमहट घाट में हुई बैठक में नए पदाधिकारियों की घोषणा
basti breaking news basti news

रविवार को शिवसेना की बैठक जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता में अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पर सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन के विस्तार और रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढाने का निर्णय लिया गया. सर्व सम्मत से शम्भूनाथ गोंड को  सदर ब्लाक का संयोजक, अमित गुप्ता को अध्यक्ष, विष्णु शुक्ल महामंत्री, राहुल जायसवाल, सूरज कुमार  मंत्री, सिन्धू कश्यप मीडिया प्रभारी घोषित किये गये.


जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि शिवसेना के ब्लाक इकाई का गठन सभी 14 विकास खण्डों मंेें चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप दूबे, शिवेश शुक्ल, राहुल चौधरी, बलराम प्रजापति, ऋषभ शुक्ल, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार के साथ ही शिवसेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti