Basti Development Authority की इस योजना का हो रहा जमकर विरोध, लोग बोले- हमारा घर टूट जाएगा
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Basti Development Authority News: नगरपालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 पुराना डाकखाना डमरूआ के निवासियों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नेता अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी और विकास प्राधिकरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मांग किया कि डमरूआ के गाटा संख्या 539, 541 और 542 में 2031 महायोजना में प्रस्तावित पार्क की योजना को निरस्त कर दिया जाय.
close in 10 seconds