Basti Nagar Palika Sabhasad List 2023: बस्ती नगर पालिका के 15 सभासदों के परिणाम घोषित, जानें कौन कहां से जीता
Basti Nagar Palika Sabhasad List 2023: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी की नेहा वर्मा ने जीत दर्ज की है. आइए हम आपको बस्ती नगर पालिका के उन 15 वार्ड्स की सूची से रुबरू कराते हैं जहां के परिणाम घोषित हो गए हैं.
बस्ती में नगर पालिका को उसका नया अध्यक्ष मिल गया है. यहां जनता ने इस बार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नेहा वर्मा को मौका दिया है. नेहा की जीत के साथ ही बस्ती नगर पालिका में बीजेपी हैट्रिक से चूक गई. सपा की नेहा वर्मा ने पहली बार जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने 11212 मतों से मिली जीत.
इसके अलावा हर्रैया नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसी के साथ जिले में सपा का खाता खुल गया है. सपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह राजू ने बीजेपी प्रत्याशी नंदलाल को मात दी है.
नगर पंचायत हरैया पर सपा का फिर कब्जा हो गया है. 15 साल से सपा का कब्जा था. फिर चौथी बार सपा ने की ऐतिहासिक जीतदर्ज की. बीजेपी के प्रत्याशी नन्दलाल गुप्ता को सपा के कौशलेंद्र कुमार सिह ने 1139 मतो से हराया. भाजपा प्रत्याशी नन्दलाल को 3346 वोट मिले वहीं सपा प्रत्याशी कौशेलंद्र कुमार सिह ने 4483 मत हासिल किये.