Basti Nagar Palika में अध्यक्ष पद जीत कर भी बस्ती में सपा की मुश्किल आसान नहीं, ये हो सकती है मुसीबत
![Basti Nagar Palika में अध्यक्ष पद जीत कर भी बस्ती में सपा की मुश्किल आसान नहीं, ये हो सकती है मुसीबत](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2023-05/neha-verma-ankur-verma-basti-nagar-palika.jpg)
बस्ती में समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है. पार्टी की प्रत्याशी नेहा वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सीमा खरे को मात देकर अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल की. हालांकि उनकी राह इतनी आसान नहीं होगी.
दरअसल, बस्ती नगर पालिका में 25 वार्ड्स हैं. इनमें से सिर्फ 5 पर ही समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. सपा के हिस्स में रामेश्वरपुरी, इटैलिया, चिकवाटोला, महरीखावा, पुराना डाकखाना की सीट आई है. वहीं बीजेपी के हिस्से में माली टोला, कंपनी बाग, बैरिहवा, आवास विकास , पठान टोला, रौता पार, तुरकहिया, गड़गोड़िया, मिश्रौलिया, सुर्ती हट्टा, पिकौरा शिव गुलाम यानी कुल 11 वार्ड्स आए हैं.
इसके अलावा 1 सीट नरहरिया में बसपा जीती है. वहीं 8 सीटों - बेलवाडाड़ी, पिकौरा बक्श, विशुनपुरवा, ओरीजोत, मुरली जोत पिकौरा दत्तू राय, कटरा और पांडेय बाजार पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है.
सपा की नेहा वर्मा के लिए बतौर नगर पालिका अध्यक्ष सभी को साथ लेकर चलना होगा ताकि शहर की सरकार चलाने में कोई दिक्कत न आए. कम वार्ड्स में जीत के सीधे मायने यह हैं कि आगामी बोर्ड मीटिंग में बीजेपी अपना पुराना दबदबा छोड़ने को तैयार नहीं होगी और निर्दलीय किसके पाले में जाएंगे यह अभी भविष्य में गर्भ में है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा- बड़ी कठिन है डगर पनघट की...