Basti में हार के बाद AAP ने स्वीकारी हार, सिद्धेश बोले- जनता ने जो प्यार दिया...
Basti में आम आदमी पार्टी को भी हार का सामना करना पड़ा है. यहां पार्टी ने विनीता को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया था हालांकि उन्हें हार से संतोष करना पड़ा. वहीं अपनी पत्नी की हार के बाद सिद्धेश कुमार ने जनता का आभार जताया है. एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धेश ने कहा- नगर पालिका परिषद बस्ती वासियों के समक्ष अपनी हार को स्वीकार करता हूँ. अपने सामाजिक जीवन के 40 वर्षों के बदले जो भी स्नेह मिला वह हृदय से स्वीकार है!
दीगर है कि बस्ती से सपा की प्रत्याशी नेहा वर्मा ने जीत दर्ज की है. वहीं सभासदों की बात करें तो बीजेपी से मालीटोला से दिनेश कुमार, कंपनी बाग से कृष्ण कुमार पांडेय, बैरिहवा से प्रफुल्ल, आवास विकास से परमेश्वर शुक्ला उर्फ पप्पू, पठान टोला से निर्मला देवी, रौता पार से मंजू, तुरकहिया से मो. इद्रीश, गड़गोड़िया से पंकज कुमार चौधरी, मिश्रौलिया से राजन कुमार, सुर्ती हट्टा से रविन्द्र कुमार, पिकौर शिव गुलाम से विद्यावती देवी ने जीत दर्ज की है.वहीं सपा की बात करें रामेश्वरपुरी से गौतम, इटौलिया से रुकइया खातून, चिकवा टोला से ममता, महरीखांवा से निर्मला और पुराना डाकखाना से सर्वेश यादव ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा निर्दलियों में बेलवाडाड़ी से जगदीप, पिकौरा बख्श से रमेश कुमार, विशुपुरवा से अय्यूब, ओरी जोत से कृष्ण कुमार , मुरलीजोत से रोली , पिकौरा दत्तू राय से बैजंती सिंह, कटार से शाहजहां और पांडेय बाजार से कलावती ने जीत दर्ज की है.