यूपी के बस्ती में सर्राफा की दुकान में चोरी करने की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार,6 दिन में पुलिस ने किया खुलासा

UP स्थित बस्ती के मुंडेरवा में एक सर्राफा की दुकान में चोरी करने की कोशिश के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने दबोचा है.

यूपी के बस्ती में सर्राफा की दुकान में चोरी करने की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार,6 दिन में पुलिस ने किया खुलासा
BASTI POLICE NEWS

Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के मुंडेरवा में एक सर्रफा व्यवासायी की दुकान में चोरी करने की कोशिश के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुंडेरवा थाना और स्वाट टीम के साथ-साथ सर्विलांस के ज्वाइंट ऑपरेशन में शख्स की गिरफ्तारी हुई. जिस मामले में शख्स की गिरफ्तारी हुई है वह घटना 13 जनवरी 2025 की है. 

बस्ती पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि थाना मुंडेरवा पुलिस, स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती के संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 13.01.2025 को थाना मुंडेरवा क्षेत्रान्तर्गत अर्द्ध रात्रि में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का प्रयास करने से के संबंध में थाना मुंडेरवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 09/2025 धारा 331(4), 62 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित चोर/ अभियुक्त 1-अविनाश चौरसिया पुत्र विजय चौरसिया को मुखबीर की सूचना पर दिनांक 18.01.2025 को समय करीब 21:00 बजे थाना मुंडेरवा क्षेत्रान्तर्गत देवरिया रेलवे क्रासिंग से उत्तर 100 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से चोरी के उपकरण,  एक अदद मोबाईल, एक अदद मोटर साईकिल बरामद कर दिनांक-19.01.2025 को अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय बस्ती रवाना किया गया.       

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- अविनाश चौरसिया पुत्र विजय चौरसिया उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड नं0-03 बरई टोला थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर (उ0प्र0).

बरामदगी का विवरण-
 1- एक अदद लोहे की राड, एक अदद पेचकस व एक अदद लोहा काटने का कटर.
 2- एक अदद मोबाईल फोन (REALME C53).
 3- एक अदद मोटर साईकिल अपाची.

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-13.01.2025 को शिवदयाल वर्मा पुत्र कुबेर वर्मा निवासी मुंडेरवा बाजार थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती द्वारा शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया कि दिनांक-13.01.2025 को समय करीब 03:00 बजे मेरे मकान मालिक द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरे दुकान में तोड़-फोड़ की आवाज सुनाई दे रही है, जिस पर मैं आनन-फानन में अपने दुकान ‘आदर्श ज्वैलर्स’ पर पहुंचा जहां शटर टूटा हुआ मिला एवं जिसके अन्दर का सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था । मेरे समय से पहुंच जाने के कारण चोर कुछ भी चुरा नहीं पाया था जोकि अपने सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से फरार होते हुए मेरे दुकान में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे में दिखाई दिया, जिसके सम्बन्ध में थाना मुंडेरवा पर मु0अ0सं0-09/2025 धारा 331(4), 62 B.N.S. पंजीकृत कर जांच एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 18.01.2025 को समय करीब 21:00 बजे संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

 गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-09/2025 धारा 331(4), 62 बीएनएस थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती.
2- मु0अ0सं0-141/2021 धारा 147/148/149/302/307 आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खलीलाबाद कोतवाली जनपद सन्तकबीरनगर (उ0प्र0).
3- मु0अ0सं0-411/2021 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना खलीलाबाद कोतवाली जनपद सन्तकबीरनगर (उ0प्र0).
4- मु0अ0सं0-777/2023 धारा 380/411/457 IPC थाना गीडा जनपद गोरखपुर (उ0प्र0).

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी जनपद बस्ती.
2- उ0नि0 विजयकान्त यादव थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती.
3- उ0नि0 संतोष कुमार स्वाट प्रभारी जनपद बस्ती.
4- उ0नि0 शशिकान्त सर्विलांस सेल जनपद बस्ती.
5- हे0का0 कामेश्वर यादव, हे0का0 प्रदीप सिंह, का0 कामोद कुशवाहा, का0 अखिलेश यादव, थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती.
6- हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 अवनीश सिंह, हे0का0 पवन तिवारी, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती.
7- हे0का0 सतेन्द्र सिंह, का0 दीपक कुमार, सर्विलांस सेल बस्ती.

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 22 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, वृश्चिक, मकर, कर्क, मीन, तुला, वृषभ, मेष, धनु का आज का राशिफल
वैशाली सुपरफास्ट का इस तारीख़ को मनाया जायेगा birthday, स्टेशन पर होगा भव्य स्वागत
यूपी में 8 आईएएस और 7 नेता फंसे, भूखंड का मामला, इनका टैक्स ने शुरू की जांच
रिंग रोड का काम आधा, जाम से लोग हो रहे परेशान
यूपी के इन 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी तेज
यूपी में महंगी होगी बिजली ?, अब इन लोगो को और होगा नुक़सान!
यूपी के इस जिले में 1545 करोड़ के 167 निवेश का अब काम दिखना शुरू
यूपी में इन भवनों पर देना होगा प्रभाव और परमिट शुल्क, सरकार की मंजूरी
बिहार में 426 करोड़ रुपए से होगा 4 नई रेलवे लाइन का निर्माण
यूपी सरकार खुद करेगी इन लोगो की भर्ती, नही होगी बीच की भूमिका