बस्ती में मंगल ने दूर किया BJP का 'अमंगल', हरीश द्विवेदी को मिली बड़ी राहत
Basti Lok Sabha Election 2024
Basti Election 2024: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के कार्यालय पर इन दिनों मंगल सिंह खास तैनाती पर हैं. उनका काम है दफ्तर के आसपास फटकने वाले बंदरों को मौके से दूर भगाना. दरअसल, लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती स्थित मालवीय रोड पर अरविंद पाल के परिसर में अपना केंद्रीय कार्यालय शुरू हुआ.
Harsih Dwivedi को मिली बड़ी राहत
बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हो गए. कई मौकों पर लोगों ने पाया कि बंदरों के डर से नेता दफ्तर से भागने लगे. इतना ही नहीं हालात ये हो गई कि नेताओं की मौजूदगी कम होने लगी. इसके बाद विशेष तौर पर मंगल को बुलाया गया और हरीश द्विवेदी के दफ्तर में उन्हें तैनात किया गया. ऐसा नहीं है कि मंगल सिर्फ अपना काम कर रहे हैं और उन्हें इसका इनाम नहीं मिला.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की ओर से कार्यालय की रखवाली के लिए मंगल के मालिक को हर दिन 1000 रुपये दिए जाते हैं. मंगल के आने से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के दफ्तर का एक ओर जहां अमंगल खत्म हुआ दूसरी ओर नेताओं की मौजूदगी ने दफ्तर को फिर से गुलजार हो गया है. दावा है कि अब मंगल चुनाव खत्म होने के बाद ही जाएगा.
Basti में कब है वोटिंग?
बस्ती में 25 मई को मतदान है. यहां से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने राम प्रसाद चौधरी और बहुजन समाज पार्टी ने लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने नामांकन के आखिरी दिन लवकुश पटेल को कैंडिडेट घोषित किया. इससे पहले पार्टी की ओर से दयाशंकर मिश्रा प्रत्याशी थे. अब दयाशंकर के सपा में जाने की चर्चा चल रही है.