Basti News: हरीश द्विवेदी का नाम लिए बिना महेंद्र यादव ने बोला बड़ा जुबानी हमला, कहा- मैं इनके सपने में...
Basti Lok Sabha Chunav 2024

Basti Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में प्रचार जारी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता और बस्ती सदर से विधायक महेंद्र नाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.
हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि ये लोग सत्ता के मद में चूर हैं. ये बुजदिल और कायर लोग सत्ता के दम पर दमन कर रहे हैं. हमारे साथी के भट्ठे में पानी भरवा कर के इन लोगों को लगता है कि ये हमारे दम को कम कर पाएंगे. ये हमको डरा नहीं पाएंगे. महेंद्र यादव नाम है हमारा... हम समाजवादी लोग हैं...
सपा विधायक ने कहा कि रात के सोते वक्त मैं विरोधियों को सपने में दिखता हूं. मेरे पूरे परिवार को जेल में डाल दिया गया और उसके बाद भी चट्टान की तरह खड़ा हूं. इनको नींद नहीं आती. जब ये सत्ता के मद में चूर होकर सोते हैं तो महेंद्र भूत की तरह इनके सपने में आते हैं.
बता दें बस्ती में 25 मई को मतदान होना है. सपा ने इस सीट पर राम प्रसाद चौधरी और बसपा ने लवकुश पटेल को मैदान में उतारा है.