Basti News: हरीश द्विवेदी का नाम लिए बिना महेंद्र यादव ने बोला बड़ा जुबानी हमला, कहा- मैं इनके सपने में...
Basti Lok Sabha Chunav 2024

Leading Hindi News Website
On
हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि ये लोग सत्ता के मद में चूर हैं. ये बुजदिल और कायर लोग सत्ता के दम पर दमन कर रहे हैं. हमारे साथी के भट्ठे में पानी भरवा कर के इन लोगों को लगता है कि ये हमारे दम को कम कर पाएंगे. ये हमको डरा नहीं पाएंगे. महेंद्र यादव नाम है हमारा... हम समाजवादी लोग हैं...
सपा विधायक ने कहा कि रात के सोते वक्त मैं विरोधियों को सपने में दिखता हूं. मेरे पूरे परिवार को जेल में डाल दिया गया और उसके बाद भी चट्टान की तरह खड़ा हूं. इनको नींद नहीं आती. जब ये सत्ता के मद में चूर होकर सोते हैं तो महेंद्र भूत की तरह इनके सपने में आते हैं.

बता दें बस्ती में 25 मई को मतदान होना है. सपा ने इस सीट पर राम प्रसाद चौधरी और बसपा ने लवकुश पटेल को मैदान में उतारा है.
On
ताजा खबरें
About The Author
