Basti Lok Sabha Election 2024: हरीश द्विवेदी के समर्थन में अजय सिंह, किया बड़ा दावा
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा
भाजपा प्रचण्ड बहुमत से बनायेगी केन्द्र में सरकार- अजय सिंह

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी में अपनी चुनावी अभियान को तेज कर दिया है जिसके क्रम में रविवार को हरैया विधायक अजय सिंह ने अमारी बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को भारी बहुमत से जिताने अपील किया।
विधायक अजय सिंह ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर वोट मांग रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुणवत्ता युक्त सड़के बनी, बड़ी संख्या में लोगों को आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड आदि सरकारी सुविधाये मिली हैं। भाजपा सरकार द्वारा भेदभाव, जाति धर्म आदि के आधार पर नहीं किया बल्कि हर तबके और जरूरतमंद लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। सरकार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और हरीश द्विवेदी को तीसरी बार सांसद बनाने का आह्वान करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाया जिससे दुनिया में देश का मान बढ़ा है।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजेश पाल चौधरी, विधानसभा संयोजक आनंद प्रताप सिंह, कार्यक्रम संयोजक घनश्याम शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शिवचरण जायसवाल, शक्ति केंद्र संयोजक प्रताप बहादुर सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह, अमरनाथ शुक्ल, दिनेश द्विवेदी, अश्वनी तिवारी, राहुल तिवारी, भगवती प्रसाद मौर्य, रुदल चौहान, विनोद सिंह, अमित चतुर्वेदी, राजन पाण्डेय, राजेश तिवारी, अरुण सिंह, विनय सिंह भारद्वाज, जगदंबा गुप्ता, अतुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।