Basti Kudraha News: ग्राम प्रधान, सचिव पर मनमानी का आरोपःडीएम से जांच, कार्यवाही की मांग

Basti Kudraha News: ग्राम प्रधान, सचिव पर मनमानी का आरोपःडीएम से जांच, कार्यवाही की मांग
basti news (10)

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती .  विकास क्षेत्र कुदरहा के अमरौना निवासी रमेश पुत्र रामबहाल आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत माधोपुर में बिना काम कराये 208510 रूपये के बंदरबांट का आरोप ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर लगाया है . शिकायतकर्ता के मुताबिक अमरौना गांव में बुझावन के घर से लेकर सेमरहिया तालाब तक नाली पहले से बनी है जिसे पूर्व प्रधान रामदीन यादव ने बनवाया है .

डीएम को दिये शपथ पत्र एवं शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसी काम को दोबारा फर्जी आईडी बनाकर 4 विभिन्न नामों में बांटकर क्रमशः 10,775, 66119, 7,389, 43,873, 3,588, 22,256, 10,136, 44,374 कुल मिलाकर 208510 रूपया निकाल लिया गया . 

शिकायत करने पर ग्राम प्रधान राजपती देवी ने आनन फानन में मौके पर साइफन पाइप आदि गिरवाकर काम शुरू कराया है जबकि सम्बन्धित निर्माण में इसका कोई काम नही है . शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा विकास कार्यो के नाम पर किये गये बंदरबांट की मौके पर जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही सरकारी धन की रिकबरी भी कराया जाय .

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti