किसान रेडियो को मिला थेमेटिक एवार्ड

किसान रेडियो को मिला थेमेटिक एवार्ड
Bhartiya Basti

बस्ती. किसान रेडियो 90.4 एफ.एम. बस्ती को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा थेमेटिक श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

यह जानकारी देते हुये डायरेक्टर अतुल शुक्ल ने बताया कि इस पुरस्कार से और बेहतर कार्य करने का हौसला बढा है. पूर्वान्चल के लिये यह गौरव का विषय है. कोरोना संकट काल में भी  किसान रेडियो ने बेहतर प्रसारण किया और अनेक कार्यक्रमों को श्रोताओं से लगातार सराहना मिलती रहती है. विशेषकर किसानों, युवाओं के कैरियर, विद्यार्थियों के लिये प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम सराहे गये. इसका पूरा श्रेय किसान रेडियो परिवार से जुड़े सभी सहयोगियों को है. 

 

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti