Basti Kanwar Yatra: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कांवरियों के लिये लगाया शिविर

Basti Kanwar Yatra: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कांवरियों के लिये लगाया शिविर
kanwar yatra 2023

बस्ती . रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के द्वारा कांवरिया यात्रियों के लिए  बेलगड़ी में विश्राम गृह, उपचार, जलपान की 24 घंटे की व्यवस्था शुक्रवार को सुबह से प्रारम्भ हुई.    क्लब अध्यक्ष राटेरियन प्रतिभा गोयल ने बताया की भक्तों को हर प्रकार की सुविधा दी गई जा रही है. रोटेरियन डा. वी. के. वर्मा ने कहा कि कांवर भक्तों की सेवा एक अवसर है. रोटरी द्वारा कई वर्षों से शिव भक्तोें की सेवा की जाती है.

कांवर भक्तों की सेवा करने वालों में रोटेरियन अशोक कुमार शुक्ला, राजेश्वरी देवी, किशन कुमार गोयल, डा. श्याम नरायण चौधरी,  कमला देवी, धमेन्द्र चौरसिया, जयन्ती प्रसाद आदि योगदान दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में यह सरकारी स्कूल होगा सबसे हाईटेक, गाँव के बच्चो को मिलेगी बेहतर सुविधा

On