Basti Durga Pooja: दुर्गा पूजा में बस्ती के ये पंडाल आपने देखे या नहीं? जानें- यहां 6 प्रसिद्ध पंडालों के बारे में, यहां पता करें कैसे जाएं?
Basti Durga Pooja

आइए आपको बस्ती के सभी 6 प्रसिद्ध पंडालों के बारे में बताने के साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि आप वहां तक कैसे पहुंचेंगे
1- काली मंदिर रेलवे स्टेशन
बस्ती रेलवे स्टेशन के पास स्थित शक्तिपीठ काली मंदिर में माता रानी का पंडाल बहुत प्रसिद्ध है. यहां पहुंचने के लिए आपको बस रेलवे स्टेशन पहुंचना है. पास में ही काली मंदिर स्थित है जिसके प्रांगण में मां की प्रतिमा स्थापित है.
.jpg)
2- नंदा बाबा का पंडाल
अस्पताल चौराहे पर स्थित नंदा बाबा का पंडाल भी काफी प्रसिद्ध है. यहां पहुंचने के लिए आपको जिला अस्पताल पहुंचना है. अस्पताल रोड से दक्षिण दरवाजा रोड जाने वाली सड़क पर ही मंदिर प्रांगण में माता रानी की प्रतिमा स्थापित है.
3- गुफा पंडाल
रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर स्थित सुर्ती हट्टा के पास गुफा कमेटी का पंडाल इस बार अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. यहां अगर आप जाना चाहते हैं तो सुर्ती हट्टा जाना होगा.
4- कंपनी बाग पर मातारानी की प्रतिमा
मां दुर्गा की प्रतिमा कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर के सामने स्थापित किया गया है. यहां जाने के लिए आपको कंपनीबाग पहुंचना होगा. चौराह से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित यह प्रतिमा आप देख सकते हैं.
5- पागल कमेटी
पागल कमेटी द्वारा स्थापित प्रतिमा देखने के लिए भी आपको रोडवेज या कंपनी बाग के रास्ते आना होगा. गांधी नगर के रास्ते पर ही यह प्रतिमा आपको दिखेगा.
6-काली माता पंडाल
बस्ती में ही काली माता का एक पंडाल सजा हुआ है. यह भी पक्के वाले रास्ते पर ही है.
6 अक्टूबर को यह सभी प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी. उससे पहले आप पंडालों में जाकर माता रानी के दर्शन कर सकते हैं.
ताजा खबरें
About The Author
