बस्ती: दलित परिवार का घर जला, थाने में न्याय मांगने गया तो मिली धमकी — एसपी से लगाई गुहार
Leading Hindi News Website
On
दुबौलिया थाना क्षेत्र हरिबंशपुर बुजुर्ग निवासी दलित रमेश चन्द्र पुत्र स्वर्गीय राम मिलन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दबंगों द्वारा रिहायशी मड़हला जला दिये जाने के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है।
एसपी को दिये पत्र में रमेश चन्द ने कहा है कि गत 21 अक्टूबर की शाम को गांव के ही अरविन्द कुमार उर्फ राम गोपाल पुत्र जयकुमार, राम सुफल यादव पुत्र श्रीराम, मनोज कुमार प्रजापति पुत्र माता प्रसाद, अभिषेक कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र दल सिंगार आदि ने उसका रिहायशी मड़हले में आग लगा दिया। उसमंें रखा आटा, चावल, विस्तर आदि जलकर राख हो गया।
उसकी पत्नी मीरा देवी ने उक्त लोगों को घर जलाते देखा। शोर मचाने पर उक्त लोग भाग गये। रमेश चन्द ने मामले की सूचना 112 पर पुलिस को दिया। मौके पर नायब दारोगा और एक सिपाही पहुंचे। पुलिस रमेश चन्द और अरविन्द कुमार उर्फ राम गोपाल को थाने पर ले गयी। थानाध्यक्ष ने तहरीर बदलने का दबाव बनाते हुये जाति सूचक गालियां देते हुये कहा कि घर जलने का नाटक करते हो, चुपचाप घर जाओ वरना फर्जी मुकदमें में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा।
रमेश चन्द ने एसपी को पत्र देकर मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाने की मांग किया है।
On
ताजा खबरें
About The Author