बस्ती में खुद को पुलिस वाला बताकर लूटे लाखों के जेवर

बस्ती में खुद को पुलिस वाला बताकर लूटे लाखों के जेवर
loot in basti police walterganj basti news

बस्ती.  उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में थाना कोतवाली के चौकी सोनूपार के निकट व  वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के  भिटिया चौराहे  पर स्थित सर्राफा की दुकानों से पुलिस वाला बनकर लाखो के जेवर की लूट का मामला सामने आया है. लूट की घटना से स्वर्ण व्यवसायियो मे आक्रोश है. वे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर  घटना का खुलासा करने, मालबरामदगी व सुरक्षा की मांग करेंगे.

यह  जानकारी देते हुए सर्राफा एंव स्वर्ण व्यवसायी संघ के  जिलाध्यक्ष कुन्दन लाल वर्मा ने   बताया कि गत 7 जून को कोतवाली थाना के सोनू पार चौकी के  सो डेढ़ सौ मीटर के दायरे पर स्थित रितेश सोनी के दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति जो अपने आप को पुलिस वाला बता रहे थे उन्होने सामान देखने व तलाशी के नाम पर लगभग दो लाख का जेवर ले उड़े तथा दूसरी घटना में वाल्टरगंज के बगल सौ डेढ़ सौ मीटर के दायरे में भिटिया चौराहे पर स्थित नंदलाल सोनी के दुकान पर भी इसी प्रकार पुलिस वाला बन कर लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान ले गए.  इस प्रकार की घटनाओं से पुलिस पर उंगलियां उठने लगी हैं क्योंकि घटना की अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई है. 

एफ आई आर दर्ज ना होने से अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस कोई कोशिश नहीं की इसी कारण दूसरी घटना हुई है लगातार घटनाएं पुलिस विभाग के सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है इस बात को लेकर के सर्राफा एवं स्वर्ण व्यवसाई संघ का प्रतिनिधिमंडल एसपी को ज्ञापन सौंपकर लुटेरों की गिरफ्तारी करने एवं माल बरामदगी की मांग किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti