Basti Crime News: घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग की सिर कूंच कर हत्या, आंगन में पड़ा मिला शव

Basti Crime News: घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग की सिर कूंच कर हत्या, आंगन में पड़ा मिला शव
basti crime news hindi

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के इमिलिया तिराहा निवासी 65 वर्षीय पंचराम मौर्य का खून से लथपथ शव शनिवार को दिन में उनके घर के आंगन में पड़ा मिला. उनके सिर पर ईंट व गमले से प्रहार किया गया था. मौके पर खून लगे ईंट व गमले के टुकड़े बरामद हुए हैं. पड़ोसी जिले संत कबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र के भीटा गांव निवासी पंचराम मौर्य बीते तीन दशक से इमिलिया चौराहे पर खुद का मकान बनवाकर रहते थे. वह बभनान चीनी मिल में तौल लिपिक के पद पर कार्य करते थे. रिटायर होने के बाद वह अकेले यहीं रहते थे. 

दिन में 11.15 बजे आवास विकास कालोनी बस्ती में रहने वाले उनके छोटे बेटे अरविंद ने टिनिच चौकी पर जाकर सूचना दी कि उनके पिता का खून से लथपथ शव घर के आंगन में पड़ा है. चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सबूत इकट्ठा किए. मृतक के के दो बेटे शैलेंद्र व अरविंद के अलावा तीन बेटियां है. संतानों की शादी हो चुकी है. पंचराम मौर्य की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका है. घटना स्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, घर व वाहन की चाबी, खून से लथपथ कपड़े आदि बरामद किया है. बड़ा बेटा शैलेंद्र गुजरात में रहकर काम करता था. छोटा बेटा अरविंद शहर स्थित आवास विकास कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता है.

यह भी पढ़ें: बस्ती: CMO को एडिशनल ने सौंपी रिपोर्ट, डॉक्टर की लापरवाही से डेढ़ साल के बच्चे की हुई थी मौत! परिवार ने लगाया था आरोप

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

On