Basti Crime News: घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग की सिर कूंच कर हत्या, आंगन में पड़ा मिला शव

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के इमिलिया तिराहा निवासी 65 वर्षीय पंचराम मौर्य का खून से लथपथ शव शनिवार को दिन में उनके घर के आंगन में पड़ा मिला. उनके सिर पर ईंट व गमले से प्रहार किया गया था. मौके पर खून लगे ईंट व गमले के टुकड़े बरामद हुए हैं. पड़ोसी जिले संत कबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र के भीटा गांव निवासी पंचराम मौर्य बीते तीन दशक से इमिलिया चौराहे पर खुद का मकान बनवाकर रहते थे. वह बभनान चीनी मिल में तौल लिपिक के पद पर कार्य करते थे. रिटायर होने के बाद वह अकेले यहीं रहते थे.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक