'इन पुलिस वालों को मारो नहीं तो हम पकड़े जाएंगे'- कुछ इस तरह बस्ती में 22 किलो गांजे के साथ धराए तस्कर

'इन पुलिस वालों को मारो नहीं तो हम पकड़े जाएंगे'- कुछ इस तरह बस्ती में 22 किलो गांजे के साथ धराए तस्कर
basti police news basti crime news

 बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में लखनऊ हाईवे स्थित गड़हा गौतम अंडरपास के पास से दो गांजा तस्करों को 22 किलोग्राम अवैध गांजा  (अनुमानित कीमत 4,40,000/-) , असलहा 12 बोर, जिन्दा कारतूस तथा एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाईल फोन के साथ रवि चौहान और पाल जी को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ थाना कप्तानगंज पर धारा 307 IPC , धारा 3/25 Arms Act,धारा 8/20 NDSP Act के तहत मामला दर्ज किया गया. 

बस्ती पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज मय फोर्स व प्रभारी स्वाट मय टीम के साथ गड़हा गौतम अंडर पास के पास गड़हागौतम मे हुई चोरी के सम्बन्ध मे सम्भावित अपराधियों के सम्बन्ध में आपस में बात चीत कर रहे थे की अचानक बस्ती की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी. पुलिस टीम के करीब से गुजरने के दौरान गाड़ी चला रहे शख्स ने अचानक ब्रेक लिया और पीछे मुड़ने लगा. इसके बाद शक के आधार पर रोका गया तो लड़खड़ाते हुए मोटर साइकिल से गिर पड़ा. इसके बाद दोनों फिर उठकर भागने लगे. इस दौरान आरोपियों में से एक ने आवाज दी कि मारो इनको ये पुलिस वाले हैं नहीं तो पकड़े जाएंगे. इस पर उनमें से एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस वालों की तरफ फायर कर दिया. पुलिस बल को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों को गुरुवार समय करीब 01:20 बजे रात पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्तियों से पूछा गया तो दोनों ने कहा कि साहब इसमें नाजायज गांजा है इसलिए डर कर भाग रहे थे.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह, प्रभारी स्वाट टीम विनोद कुमार यादव, जितेन्द्र सिंह सर्विलांस/थाना पुरानी बस्ती, अनस अख्तर थाना कप्तानगंज, राजीव सिंह थाना कप्तानगंज, मनिन्द्र प्रताप चन्द्र , मनोज कुमार राय, महेन्द्र यादव, रविशंकर शाह , देवेन्द्र निषाद, रमेश गुप्ता स्वाट टीम, राजकुमार सिंह, असरफ, श्रीकान्त, अभय सिंह थाना कप्तानगंज, शामिल हैं.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti