'इन पुलिस वालों को मारो नहीं तो हम पकड़े जाएंगे'- कुछ इस तरह बस्ती में 22 किलो गांजे के साथ धराए तस्कर

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में लखनऊ हाईवे स्थित गड़हा गौतम अंडरपास के पास से दो गांजा तस्करों को 22 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 4,40,000/-) , असलहा 12 बोर, जिन्दा कारतूस तथा एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाईल फोन के साथ रवि चौहान और पाल जी को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ थाना कप्तानगंज पर धारा 307 IPC , धारा 3/25 Arms Act,धारा 8/20 NDSP Act के तहत मामला दर्ज किया गया.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह, प्रभारी स्वाट टीम विनोद कुमार यादव, जितेन्द्र सिंह सर्विलांस/थाना पुरानी बस्ती, अनस अख्तर थाना कप्तानगंज, राजीव सिंह थाना कप्तानगंज, मनिन्द्र प्रताप चन्द्र , मनोज कुमार राय, महेन्द्र यादव, रविशंकर शाह , देवेन्द्र निषाद, रमेश गुप्ता स्वाट टीम, राजकुमार सिंह, असरफ, श्रीकान्त, अभय सिंह थाना कप्तानगंज, शामिल हैं.