आम तोड़ने से रोका तो मारा पीटा, लगाया न्याय की गुहार

आम तोड़ने से रोका तो मारा पीटा, लगाया न्याय की गुहार
भारतीय बस्ती

बस्ती. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोविन्दपारा निवासी ओम प्रकाश पाठक ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों, मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है.

भेजे पत्र में ओम प्रकाश पाठक ने कहा है कि गत 18 मई को वे टीकरिया बाग में मक्के को बटवाने के लिये गये थे, बाग के पुराने सभी आम के पेड़ गिर चुके हैं, तीन पेड़ो से टिकरिया गांव के कुछ लोग आम तोड़ रहे थे, आम तोड़ने से मना करने पर टीकरिया निवासी राजदेव पुत्र जैसराज व उनके भाईयों प्रदीप वर्मा, जयप्रकाश वर्मा आदि ने जान लेवा हमला बोल दिया. इस दौरान उनके तीन तोले की चैन कहीं गिर गई.

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह उनकी जान बची. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना कप्तानगंज थाने को दिया. मौके पर सुग्रीव राजभर व एक अन्य सिपाही पहुंचे और उनके छोटे भाई धु्रवचन्द्र पाठक से 10 हजार रूपये की मांग किया. पैसा न देने पर वे नाराज हो गये और कहने लगे कि कोरोना काल में जो भीड़ इकट्ठा किया है उसके तहत आप लोगों पर ही कार्रवाई कर देंगे.

यह भी पढ़ें: बस्ती: नूर हॉस्पिटल के डॉक्टर बोले– मेरी छवि धूमिल करने की रची जा रही साजिश

ओम प्रकाश पाठक ने दोषियों के साथ ही कार्रवाई की मांग करते हुये अंदेशा व्यक्त किया है कि उक्त लोग पुनः उनके या परिवार के सदस्योें पर जान लेवा हमला कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बस्ती में शुरू हुआ दो दिवसीय कौशल प्रशिक्षण, युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा रहा है

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti