आम तोड़ने से रोका तो मारा पीटा, लगाया न्याय की गुहार
Leading Hindi News Website
On
बस्ती. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोविन्दपारा निवासी ओम प्रकाश पाठक ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों, मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है.
यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच 27 साल बाद चलेगी ट्रेन !, लाखों लोगों को इन जिलों में आने में होगी आसानी
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह उनकी जान बची. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना कप्तानगंज थाने को दिया. मौके पर सुग्रीव राजभर व एक अन्य सिपाही पहुंचे और उनके छोटे भाई धु्रवचन्द्र पाठक से 10 हजार रूपये की मांग किया. पैसा न देने पर वे नाराज हो गये और कहने लगे कि कोरोना काल में जो भीड़ इकट्ठा किया है उसके तहत आप लोगों पर ही कार्रवाई कर देंगे.
ओम प्रकाश पाठक ने दोषियों के साथ ही कार्रवाई की मांग करते हुये अंदेशा व्यक्त किया है कि उक्त लोग पुनः उनके या परिवार के सदस्योें पर जान लेवा हमला कर सकते हैं.
On