फर्जी तरीके से बैनामा लिखवाने का आरोप, पत्नी ने लगाया न्याय की गुहार

Leading Hindi News Website
On
पत्र में आराधना ने कहा है कि उनके पति राघवेन्द्र पाठक का दिमाग कुछ कमजोर है, उनके चचेरे भाई हेमन्त पाठक पुत्र ओम प्रकाश पाठक एवं कान्ती पाठक पत्नी ओम प्रकाश पाठक ने बहका फुसलाकर व शराब पिलाकर फेरसहन की जमीन में बना हुआ पक्का मकान जो लगभग सवा करोड़ का है, उसका बैनामा 4 जून 2021 को लिखवा लिया. आराधना ने पत्र में आशंका व्यक्त किया है कि उसके दो बेटे हैं, उसे आशंका है कि जमीन के लोभ में उक्त लोग उसके पति की हत्या की जा सकती है. उसने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, फर्जी बैनामा निरस्त किये जाने की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगाया है.
On
ताजा खबरें
About The Author
