विधायक दयाराम चौधरी की मांग- बस्ती का ऑक्सीजन कोटा हो निर्धारित

विधायक दयाराम चौधरी की मांग- बस्ती का ऑक्सीजन कोटा हो निर्धारित
Dayaram Chaudhary Covid News

बस्ती. सदर विधायक दयाराम चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ ओपेक चिकित्सालय कैली के निरीक्षण एवं पुलिस लाइन में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से बस्ती जनपद के लिये अलग से आक्सीजन का कोटा निर्धारित करने, गनेशपुर और मुण्डेरवा नगर पंचायत का खाता खोलवाकर सेनेटाइज एवं अन्य व्यवस्था कर धन भेजे जाने या ग्राम पंचायतों से गनेशपुर और मुण्डेरवा में सेनेटाइज कराने की मांग किया.

सदर विधायक दयाराम चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को जनपद की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, लैब, एक्सरे टेक्नीशियन, वेन्टीलेटर टेक्नीशियन एवं अन्य कर्मियों, चिकित्सकों, फार्मासिस्टों की उपलब्धता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

इसी कड़ी में सदर विधायक दयाराम चौधरी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साऊंघाट में 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरूआत किया. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों में कोविड वैक्सीन टीकाकरण को लेकर उत्साह है. इससे संकेत मिल रहा है कि संयुक्त प्रयास से कोरोना शीघ्र परास्त होगा.
यह जानकारी मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti