विधायक दयाराम चौधरी की मांग- बस्ती का ऑक्सीजन कोटा हो निर्धारित
Leading Hindi News Website
On
बस्ती. सदर विधायक दयाराम चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ ओपेक चिकित्सालय कैली के निरीक्षण एवं पुलिस लाइन में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से बस्ती जनपद के लिये अलग से आक्सीजन का कोटा निर्धारित करने, गनेशपुर और मुण्डेरवा नगर पंचायत का खाता खोलवाकर सेनेटाइज एवं अन्य व्यवस्था कर धन भेजे जाने या ग्राम पंचायतों से गनेशपुर और मुण्डेरवा में सेनेटाइज कराने की मांग किया.
यह भी पढ़ें: बस्ती में जमीन कारोबारी, प्लॉटिंग करने वालों के लिए बुरी खबर, BDA ने लिया बड़ा एक्शन, हो सकती है बड़ी कार्रवाई
यह जानकारी मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है.
On