वैश्विक महामारी के समय अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम बस्ती
दुबौलिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाकर नए चिकित्साधिकारी की तैनाती करने का निर्देश
-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. कार्यों में लापरवाही एवं लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दुबौलिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाकर नए चिकित्साधिकारी की तैनाती करने का निर्देश दिया. विकास भवन परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अस्वस्थ चल रहे साऊंघाट के प्रभारी चिकित्साधिकारी के स्थान पर भी नए चिकित्साधिकारी की तैनाती का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए पशुधन अधिकारी आशुतोष कुमार के लगातार अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौर में किसी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा बरती गयी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने गौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर उसको सेवा से हटाकर नया कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात करने का भी निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि दवाओं का किट केवल कोरोना लक्षण युक्त व्यक्तियों को उपयोग के लिए दिया जाना है. सुनिश्चित करें कि सभी किट में दवा खाने की विधि और समय अवश्य लिखा हो. दवा वितरण, कोरोना टेस्टिंग, तथा पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष बल देते हुए उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सहयोग लेने का अपील किया है.
उन्होंने बताया कि 32 ग्राम प्रधानों ने संकल्प पत्र भर के दिया है कि वे अपने गांव के 45 वर्ष की आयु से अधिक 100 लोगों का सोमवार 24 मई को कोविड-19 का टीकाकरण कराएंगे. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों से संपर्क करके अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं. अगले सप्ताह के लिए 18000 टीका जनपद को प्राप्त हो गया है. उन्होंने टीका का कम से कम वेस्टेज करने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार में 8 से 10 लोगों के एकत्र होने पर ही मोबाइल खोला जाए और सुनिश्चित करें कि बचे हुए दवा अगले 3 घंटे के भीतर अवश्य लगा दी जाए.
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल तथा कैली ओपेक अस्पताल के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने, इलाज करने तथा उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा नियमित रूप से वहां भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया जा रहा है. कुछ मरीज स्वयं भी फोन करके व्यवस्था के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लखनऊ में सीएम हेल्पलाइन द्वारा भी मरीजों से वार्ता की जा रही है इसलिए सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराएं.
बैठक में सीडीओ डॉ० राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ फखरेयार हुसैन, सीएमएस डॉ० आलोक कुमार, डॉ० सोमेश श्रीवास्तव, डॉ० एके कुशवाहा, डॉ० रूपेश हलधर, डॉ० संजय त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनंद श्रीनेत, सुखबीर सिंह, जगदीश शुक्ला, डीएस यादव, इंद्रपाल सिंह, संजेश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे.