वैश्विक महामारी के समय अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम बस्ती

दुबौलिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाकर नए चिकित्साधिकारी की तैनाती करने का निर्देश

वैश्विक महामारी के समय अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम बस्ती
basti coronavirus news dm basti

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती.  कार्यों में लापरवाही एवं लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दुबौलिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाकर नए चिकित्साधिकारी की तैनाती करने का निर्देश दिया. विकास भवन परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अस्वस्थ चल रहे साऊंघाट के प्रभारी चिकित्साधिकारी के स्थान पर भी नए चिकित्साधिकारी की तैनाती का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए पशुधन अधिकारी आशुतोष कुमार के लगातार अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौर में किसी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा बरती गयी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने गौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर उसको सेवा से हटाकर नया कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात करने का भी निर्देश दिया है.

×
   उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेंपलिंग, कांटैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में 250 एंटीजन तथा 250 आरटीपीसीआर जांच कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 21 मई को 3800 जांचे हुई हैं जो 22  को बढ़कर 6000 हो गई हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन कम से कम 8000 कोविड-19 की जांच हैं करायी जाएं तथा इसे समय से पोर्टल पर अपलोड कराया जाए. समीक्षा में उन्होंने पाया कि बहादुरपुर, बस्ती सदर, रुधौली तथा साऊंघाट में 400 से भी कम जांचें हुई हैं. उन्होंने यहां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर जांचे बढ़ाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में GDA विकसित करेगा टाउनशिप, 31 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

 उन्होंने कहा कि दवाओं का किट केवल कोरोना लक्षण युक्त व्यक्तियों को उपयोग के लिए दिया जाना है. सुनिश्चित करें कि सभी किट में दवा खाने की विधि और समय अवश्य लिखा हो. दवा वितरण, कोरोना टेस्टिंग, तथा पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष बल देते हुए उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सहयोग लेने का अपील किया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में सर्राफा की दुकान में चोरी करने की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार,6 दिन में पुलिस ने किया खुलासा

  उन्होंने बताया कि 32 ग्राम प्रधानों ने संकल्प पत्र भर के दिया है कि वे अपने गांव के 45 वर्ष की आयु से अधिक 100 लोगों का सोमवार 24 मई को कोविड-19 का टीकाकरण कराएंगे. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों से संपर्क करके अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं. अगले सप्ताह के लिए 18000 टीका जनपद को प्राप्त हो गया है. उन्होंने टीका का कम से कम वेस्टेज करने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार में 8 से 10 लोगों के एकत्र होने पर ही मोबाइल खोला जाए और सुनिश्चित करें कि बचे हुए दवा अगले 3 घंटे के भीतर अवश्य लगा दी जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी में ड्रोन से बनेंगी घरौनी?, योगी ने बताया प्लान

 जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल तथा कैली ओपेक अस्पताल के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने, इलाज करने तथा उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा नियमित रूप से वहां भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया जा रहा है. कुछ मरीज स्वयं भी फोन करके व्यवस्था के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लखनऊ में सीएम हेल्पलाइन द्वारा भी मरीजों से वार्ता की जा रही है इसलिए सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराएं.

यह भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखण्ड को जोड़ने वाली रिंग रोड के काम में आई रुकावट! किसानों ने कर दी बड़ी मांग

  बैठक में सीडीओ डॉ० राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ फखरेयार हुसैन, सीएमएस डॉ० आलोक कुमार, डॉ० सोमेश श्रीवास्तव, डॉ० एके कुशवाहा, डॉ० रूपेश हलधर, डॉ० संजय त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनंद श्रीनेत, सुखबीर सिंह, जगदीश शुक्ला, डीएस यादव, इंद्रपाल सिंह, संजेश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में मिलेंगे 2 लाख लोगों को रोजगार, 6000 को घर, सरकार ने बना लिया पूरा प्लान

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में GDA विकसित करेगा टाउनशिप, 31 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
यूपी में ड्रोन से बनेंगी घरौनी?, योगी ने बताया प्लान
यूपी में किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब इस चीज की खेती भी दिलाएगी कमाई
यूपी के बस्ती में सर्राफा की दुकान में चोरी करने की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार,6 दिन में पुलिस ने किया खुलासा
Aaj Ka Rashifal 20 January 2025: कन्या, सिंह, मिथुन, कुंभ, मकर, कर्क, मीन,वृश्चिक, तुला,वृषभ, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में सड़क बनेंगी 2 लेन, मिलेगा इन गाँव को फायदा
यूपी में किसानों के लिए अच्छी खबर, गेहूं का बढ़ा समर्थन मूल्य
यूपी के इस जिले में मिलेंगे 2 लाख लोगों को रोजगार, 6000 को घर, सरकार ने बना लिया पूरा प्लान
अयोध्या रिंग रोड का बदल जाएगा नक्शा, 10 गांव भी होंगे शामिल
यूपी-उत्तराखण्ड को जोड़ने वाली रिंग रोड के काम में आई रुकावट! किसानों ने कर दी बड़ी मांग