Basti Covid-19 Update: तीन महीने बाद नहीं मिला एक भी संक्रमित, 24 घंटे में 10 मरीज हुए ठीक, 2 की मौत
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में तीन माह बाद पहली बार बुधवार को एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिला. 3423 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, सभी निगेटिव रहे. 10 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए. इसके सात ही जिले में रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है हालांकि दो लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी में विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, बस्ती के 4 गाँव के किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 327 हो गई है. सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक पांच लाख 96 हजार 907 सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें पांच लाख 91 हजार 19 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें पांच लाख 79 हजार 341 निगेटिव मिले हैं. बुधवार को कोरोना जांच के लिए विभिन्न स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांव में 3790 सैंपल लिए गए, इसमें आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच शामिल है.
Read the below advertisement
On