Basti Covid-19 Update: तीन महीने बाद नहीं मिला एक भी संक्रमित, 24 घंटे में 10 मरीज हुए ठीक, 2 की मौत

Basti Covid-19 Update: तीन महीने बाद नहीं मिला एक भी संक्रमित, 24 घंटे में 10 मरीज हुए ठीक, 2 की मौत
Basti Coronavirus News 2

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में तीन माह बाद पहली बार बुधवार को एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिला. 3423 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, सभी निगेटिव रहे. 10 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए. इसके सात ही जिले में रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है हालांकि दो लोगों की मौत हो गई है.

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,678 है. सीएमओ डॉ. अनूप कुमार के अनुसार एक्टिव केस की संख्या अब घटकर 57 रह गई है. इसमें 42  मरीज बस्ती जिले के हैं. बताया कि अब तक 11,294 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. अभी भी 5,888 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. बताया कि संक्रमण के चलते जिन दो लोगों की मौत हुई है वह कैली अस्पताल में भर्ती थे. 

दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 327 हो गई है. सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक पांच लाख 96 हजार 907 सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें पांच लाख 91 हजार 19 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें पांच लाख 79 हजार 341 निगेटिव मिले हैं. बुधवार को कोरोना जांच के लिए विभिन्न स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांव में 3790 सैंपल लिए गए, इसमें आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच शामिल है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti