Basti Covid-19 News: बस्ती में कोरोना से 6 की मौत, 125 डिस्चार्ज और 78 नए केस

Leading Hindi News Website
On
जिले में अब 950 एक्टिव केस हैं. संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 258 पहुंच चुकी है. सीएमओ डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी ताकत लगी हुई है. गांव-गांव विभागीय टीम जहां नमूने लेकर जांच कर रही है. वहीं आरआरटी व निगरानी समिति के बताए प्रवासियों का भी नमूना स्वास्थ्य विभाग एकत्र कर जांच में जुट गई है. कोरोना पर नियंत्रण के लिए हर संभव कोशिश जारी है.
बताया कि जिले में कोरोना के कुल 469787 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. उनमें से 466799 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें से 45687 निगेटिव हैं. 11112 नमूनों की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव मिल चुकी है. कोरोना से ठीक होकर अब तक 9759 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 2988 नमूनों का परिणाम अभी लंबित है.
On
ताजा खबरें
About The Author
