Basti Coronavirus: दुबौलिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी बदले गए, प्रभाकर चौधरी संभालेंगे जिम्मा
Basti Covid-19 Update: दुबौलिया सीएचसी पर प्रभाकर चौधरी को प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया गया

बस्ती. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर दुबौलिया सीएचसी पर प्रभाकर चौधरी को प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया गया है. उक्त जानकारी सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि यहां तैनात डॉ0 राजेंद्र प्रसाद द्वारा कोविड-19 महामारी में संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए किसी प्रकार की रुचि नहीं ली जा रही थी.
जिलाधिकारी की बैठकों में भी वे नियमित रूप से अनुपस्थित पाए गए. इसके लिए उनको अनेकों बार लिखित एवं मौखिक चेतावनी भी दी गई. कोई सुधार होता न पाये जाने पर डॉ0 राजेंद्र प्रसाद को प्रभारी चिकित्साधिकारी के प्रभार से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर डॉ0 प्रभाकर चौधरी को प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया गया है.
.jpg)
सीएमओ ने बताया कि साऊंघाट सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सूर्य प्रकाश के अस्वस्थ होने के कारण इनके स्थान पर सभी कार्यों का निर्वहन करने के लिए डॉ0 सुनील कुमार को आदेशित किया गया है. डॉ0 सूर्य प्रकाश के स्वस्थ होकर वापस योगदान करने तक समस्त कार्यों का निर्वहन डॉ0 सुनील कुमार करेंगे. सीएमओ का यह दोनों आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.