बस्ती के भद्रेश्वरनाथ मंदिर में कारिडोर निर्माण की पहल, विवेक त्रिपाठी बोले- भरोसा नहीं था सीएम मांग स्वीकार करेंगे

basti bhadreshwar nath mandir

बस्ती के भद्रेश्वरनाथ मंदिर में कारिडोर निर्माण की पहल, विवेक त्रिपाठी बोले- भरोसा नहीं था सीएम मांग स्वीकार करेंगे
vivek tripathi bhadreshwar nath mandir

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भद्रेश्वरनाथ मंदिर में कारिडोर निर्माण कराये जाने की पहल से प्रसन्नता की लहर है.  सनातन धर्म चेतना चेरीटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. विवेक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा है कि उन्होने ट्रस्ट की भावना को समझा, वर्ष 2021 से भेजे जा रहे पत्रों को गंभीरता से लिया और अब भद्रेश्वरनाथ मंदिर में कारिडोर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सनातन धर्म चेतना चेरीटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2021 से ही भद्रेश्वरनाथ मंदिर में कारिडोर निर्माण कराये जाने की मांग शुरू किया. स्थानीय जन प्रतिनिधि तत्कालीन विधायक संजय प्रताप जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, भाजपा नेता गणेश नरायन मिश्र, साऊंघाट के ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, विश्व हिन्दू महासंघ युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी के साथ ही अनेक जन प्रतिनिधियों, श्रद्धालुओं ने इस पहल को सराहा और अपने स्तर से मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखे.

उन्होंने कहा कि 4 साल के भीतर मुख्यमंत्री ने भद्रेश्वरनाथ मंदिर में कारिडोर निर्माण कराये जाने की सहमति देकर एक बड़े संकल्प को पूरा किया है. ट्रस्ट द्वारा जब यह मांग शुरू किया गया था तो यह भरोसा नहीं था कि 4 साल के भीतर यह लक्ष्य हासिल हो जायेगा.  डॉ. विवेक त्रिपाठी ने कहा कि प्रयास के साथ ही इसमें बाबा भद्रेश्वरनाथ की इच्छा निहित है जिनके आशीर्वाद से अब कारीडोर आकार लेगा. इससे जनपद के आध्यात्मिक चेतना को नया आकाश मिलेगा. निर्माण पूरा होने के बाद कांवड़ मेला, महाशिवरात्रि जैसे पर्वो पर भक्तों को दरस, परस में असुविधा नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर सड़क को चौड़ी करने का काम शुरू

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार से उनके द्वारा भद्रेश्वरनाथ मंदिर में कारिडोर निर्माण कराये जाने की मांग किया गया था, जब तक यह लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता ट्रस्ट के पदाधिकारी निरन्तर अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे. >

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti