बस्ती के अस्पताल में आशा बहु ने चोरी किया बच्चा, 5 हजार रुपये में निःसंतान दंपति को दिया
Basti Police ने चार घंटे में बरामद किया नवजात, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती(Basti News) में कोतवाली बस्ती पुलिस की सक्रियता से 4 घंटे के अन्दर अस्पताल से चोरी हुआ नवजात शिशु बरामद कर लिया गया. बस्ती पुलिस ने बताया कि इस मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में आशाबहू पूजा,प्रमोद कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पाण्डेय और प्रीती पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों से नवजात शिशु की बरामदगी हुई. बताया गया कि वादी इन्द्रेश ने लिखित तहरीर दी कि उसने अपनी पत्नी छाया को एक मेडिकल सेन्टर पर भर्ती कराया ,जिसको आपरेशन से मंगलवार को बेटा पैदा हुआ. बेटा होने पर सभी लोग उत्साहित थे.
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
Advertisement
वहीं पुलिस के अनुसार आशा बहू पूजा ने बताया कि प्रमोद व प्रीती की शादी के लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं,लेकिन कोई बच्चा नहीं है. जिसकी वजह से दोनों परेशान थे. प्रमोद झाड़ फूंक व पूजा-पाठ का काम करता है. इसी दौरान प्रमोद की मुलाकात आशा बहू पूजा से हुई. पूजा ने बातचीत के दौरान प्रमोद से वादा किया कि वह एक बच्चा दिला देगी. मंगलवार को पूजा ने प्रमोद को फोन करके मेडिकल सेन्टर बुलाया. इसके बाद उसने बच्चे को चुराकर उसके सुपुर्द कर दिया. पूजा ने इसके लिए पांच हजार रूपये भी लिए.
बच्चा लेकर प्रमोद बोलेरो अपने गांव तेलियाडीह गया वहां से अपनी पत्नी को लेकर अपने एक दोस्त के यहां चला गया. इसके बाद आशाबहू पूजा के निशानदेही पर बच्चे सहित दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र , मुनीन्द्र त्रिपाठी , किरन भाष्कर,चन्द्र प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार यादव और आराधना तिवारी शामिल थीं.