बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर हुआ कोविड टीकाकरण

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर हुआ कोविड टीकाकरण
Udyog vyapar pratinidhi

बस्ती. मालवीय रोड पर स्थित बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. डा. ए.के. कुशवाहा ने व्यापारी नेता आनंद राजपाल को वैक्सीन लगवाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. उन्होने कहा टीकाकरण और जागरूकता ही कोविड के खतरों से बचाव का सरल और सफल तरीका है.

डा. कुशवाहा ने टीका लगवाने आये लोगों को काविड के नियमों का पालन करने की सलाह दिया. व्यापारी नेता आनंद राजपाल एवं सूर्यकुमार शुक्ल ने डा. कुशवाहा एवं स्वास्थ्यकर्मियों से मिले सहयोग के प्रति हार्दिक आभार जताया. इस अवसर पर 71 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. इसमें सभी उम्र वर्ग के लोग शामिल थे. शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

शिविर को सफल बनाने में सुनील कुमार गुप्ता, संजय अग्रहरि, अशोक श्रीवास्तव, अर्जित कसौधन, सुनील श्रीवास्तव आदि ने सहयोग दिया. सौरभ राजपाल, मीना राजपाल, सुलेख कुमार सोनी, बिन्दू, श्यामसुन्दर लाल, जयप्रकाश सोनकर, शरद पाण्डेय, रतनदीप पाण्डेय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक मंजुल, डा. अजीत श्रीवास्तव, शुभम गोंड, अपराजिता वर्मा, स्नेहा, दिव्या श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला, रिया, कंचन श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, दिनेश कुमार यादव, देवेश पाण्डेय, सुरेन्द्रनाथ तिवारी आदि टीकाकरण से लाभान्वित हुये.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

 

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti