बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रजिस्ट्री से संबंधित सभी अभिलेखों को समय से अद्यतन किया जाए और कार्यालय में आने वाले नागरिकों को पारदर्शी एवं त्वरित सेवा प्रदान की जाए. उन्होंने रजिस्ट्री कराने आए लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. निरीक्षण के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबंधन देवेंद्र कुमार सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
On
