बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश
बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने बुधवार को उप निबंधक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री कार्य, अभिलेखों के संरक्षण, अभिलेखागार की स्थिति और कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रजिस्ट्री से संबंधित सभी अभिलेखों को समय से अद्यतन किया जाए और कार्यालय में आने वाले नागरिकों को पारदर्शी एवं त्वरित सेवा प्रदान की जाए. उन्होंने रजिस्ट्री कराने आए लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. निरीक्षण के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबंधन देवेंद्र कुमार सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वर

On

About The Author