बस्ती में हादसों का दिन रहा मंगलवार- रुधौली में नदी में गिरी बाइक, 1 की मौत; कप्तानगंज में पेड़ से गाड़ी टकराई

बस्ती में हादसों का दिन रहा मंगलवार- रुधौली में नदी में गिरी बाइक, 1 की मौत; कप्तानगंज में पेड़ से गाड़ी टकराई
basti accident news

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए. कप्तानगंज थानाक्षेत्र के पकड़डिहवा गांव के पास मंगलवार को बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सागौन के पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई, पीछे बैठा युवक घायल हो गया. कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कोइलपुरा गांव निवासी रजनीश व र्हैया के महूघाट निवासी 12 वर्षीय लकी बाइक से गोटवा बाजार जा रहे थे. इसी बीच पकड़डिहवा गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सागौन के पेड़ में टकरा गई, बाइक चला रहे रजनीश के सिर में चोट लग गई. पीछे बैठा लकी भी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने घायल रजनीश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

×
वहीं पड़िया-हनुमानगंज मार्ग पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गंधरिया गजराज गांव के समीप मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर कठिनईंया नदी में गिर गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में आज हुई बारिश अब इन जिलों की बारी साथ में गिर सकती है बिजली

सात जून को जुनैद के बड़े भाई मुस्ताक की थी शादी
रुधौली थानाक्षेत्र के दुदराक्ष गांव निवासी जुनैद पुत्र मुराद अली व गांव के ही सफीक पुत्र करम हुसैन वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गंधरिया गजराज गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से एक ही बाइक पर सवार होकर डीजल लेने जा रहे थे. वे पेट्रोल पंप से 200 मीटर पहले स्थित कठिनईया नदी के पास पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना वाल्टरगंज पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट

थानाध्यक्ष दुर्विजय ने दोनो युवक को नदी से बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में जुनैद की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक व घायल के परिवार वालों को दी. मृतक जुनैद पांच भाईयों में सबसे छोटा था. सात जून को जुनैद के बड़े भाई मुस्ताक की शादी थी. मंगलवार को घर पर दावते वलीमा की तैयारी चल रही थी. घर परिवार में खुशी का माहौल था. लोग उत्साहित थे, शाम को जनरेटर चलाने के लिए जुनैद गांव के युवक के साथ डीजल लेने पेट्रोल पंप पर जा रहा था. इसी बीच हादसा हो गया. घटना की जानकारी होते ही रिश्तेदार व परिवार वाले गमगीन हो गए और शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. मां शाहिदा खातून सहित घर के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ

सड़क हादसे में तीन घायल
दूसरी ओर कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गौरा गांव के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास सड़क पार कर रहे विक्षिप्त बुजुर्ग रामकिशोर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर उससे टकरा गया. हादसे में बुजुर्ग व बाइक सवार युवक तथा पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !

बाइक सवार संदीप ,मालती देवी को बाइक पर बैठाकर गोटवा से हर्रैया की तरफ जा रहे थे. इसी बीच हादसा हो गया. कस्बे वालों के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग अक्सर कस्बे में टहलता रहता है. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में विकास प्राधिकरण ने दो प्लॉट पर चलाया बुलडोजर 7 किए सील

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में आज हुई बारिश अब इन जिलों की बारी साथ में गिर सकती है बिजली
Aaj Ka Rashifal 13 January 2025: मिथुन, कुंभ, तुला, कन्या, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन, कर्क, धनु, वृषभ, मेष, का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में विकास प्राधिकरण ने दो प्लॉट पर चलाया बुलडोजर 7 किए सील
यूपी में बनेगा 70 मीटर लंबा फ़ोर लेन फ्लाईओवर, भेजा गया प्रस्ताव
यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट
यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ
यूपी में इन 150 गाँव को जाने वाली इन 6 सड़कों का होगा कायाकल्प
यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !
यूपी के इस जिले में रिंग रोड के निर्माण की तैयारी तेज, 300 करोड़ रुपए जारी
यूपी के इस जिले में बना अस्थायी रोडवेज, यात्रियों को मिलेगी राहत