आबकारी विभाग के छापे में 800 किलो लहन और 12 लीटर कच्ची बरामद

आबकारी विभाग के छापे में 800 किलो लहन और 12 लीटर कच्ची बरामद
आबकारी विभाग के छापे में 800 किलो लहन और 12 लीटर कच्ची बरामद

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा नियंत्रण अभियान के कड़ी में जिला आबकारी विभाग बस्ती पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में परशुराम पुर थाना क्षेत्र जाटोलिया सेहरिया में दबिश दी. मौके से 800 किलो ग्राम लहन और 12 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. दबिश देने वाली टीम में आबकारी टीम-संजय कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र शत्रुघ्न वर्मा,श्यामदेव प्रसाद आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन टीम बस्ती व शुभम राय,अलंकार सिंह,भूपेंद्र उपाध्याय प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक

संजय शाही प्रधान आबकारी सिपाही,आनंद पाण्डेय,दीनानाथ वर्मा आबकारी सिपाही,सुरेन्द्र यादव वाहन चालक वह पुलिस टीम थाना-पसरामपुर शामिल रहे

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti