बस्ती में सफाई कर्मचारियों की 10 मांगें सामने आईं, चेतावनी– नहीं मानी गईं तो होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय आर्य के साथ कप्तानगंज के ब्लाक अध्यक्ष लालजी निषाद ने ब्लाक पदाधिकारियों की मौजूदगी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत कप्तानगंज सुशील कुमार श्रीवास्तव को 10 सूत्रीय मांग पत्र देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
10 सूत्रीय मांग पत्र में सफाई कर्मचारियों की डियूटी अवकाश के दिन न लगाये जाने, यदि अवकाश के दिन कार्य लिया जाय तो प्रतिकर अवकाश देने, ज्येष्ठता सूची जिला मुख्यालय पर भेजे जाने, प्रति माह बैठक कर समस्याओं का निस्तारण कराने, सफाई उपकरण उपलब्ध कराये जाने, विकास खण्ड स्तर पर समायोजन, गौशाला में सफाई कर्मचारियों की डियूटी न लगाये जाने, मौखिक या मोबाइल के माध्यम से डियूटी न लगाये जाने, सफाई कर्मचारियों का पेरोल जिला मुख्यालय पर भेजने से पहले संघ पदाधिकारियों को अवगत कराने, पेरोल जिला मुख्यालय पर माह के 25 तारीख को भेजे जाने आदि की मांग शामिल है।
मांग पत्र देने के बाद संघ जिलाध्यक्ष अजय आर्य और कप्तानगंज के ब्लाक अध्यक्ष लालजी निषाद ने कहा कि मांगे न मानी गई तो संघ आन्दोलन को बाध्य होगा। मांग पत्र देेने के दौरान गुरू प्रसाद, राम सुरेश पाण्डेय, राम रमण, शिव मूरत, चन्द्रशेखर, अशोक कुमार चौहान, उमेश चन्द्र, घनश्याम आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
