हर परिस्थितियों में सफल होने की कला सिखाता है गाइड प्रशिक्षण

हर परिस्थितियों में सफल होने की कला सिखाता है गाइड प्रशिक्षण
4 7

बस्ती (Basti). गाइड प्रशिक्षण (Scout and guide) से छात्राओं को जीवन में कठिन परिस्थियों में भी बेहतर ढंग से जीवन जीने की सीख मिलती है.

विषम परिस्थिति के दौरान बिना घर, विस्तर, बर्तन के भोजन बनाने व रहने के लिए मिलने वाली ट्रेनिंग जीवन के हर मोड़ पर काम आती है.

यह बातें उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) scout and guide जिला संस्था के जिला सचिव डा. हरेंद्र प्रताप सिंह ने कही.

यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

वह श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में आयोजित तीन दिवस गाइड शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छात्राओं को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वर

मुख्य अतिथि श्री सिंह का विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रगति यादव ने स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

scout and guide प्रशिक्षण

शिविर में छात्राओं के बनाए टेंट, तंबू निर्माण, गजट, पायल रिंग, बिना बर्तन के भोजन, गांठ बंधन, बीपी सिक्स के व्यायाम आदि का प्रदर्शन किया गया. जिसका अतिथियों ने निरीक्षण किया.

scout and guide प्रशिक्षण शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमित कुमार शुक्ला,प्रशिक्षण में सहयोग ट्रेंनिग कौंसलर अबू अनस मेकरानी, शीबा इदरीशी ने किया.

जिला ट्रेंनिग कमिश्नर डॉ. कुलदीप सिंह ने शिविर की भ्रमण कर गुणवत्ता का आंकलन किया. विद्यालय गाइड कैप्टन अनीता पांडेय ने अतिथियों व अन्य सहयोगियों के प्रति आभार जताया.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti