Prerna App पर DM Basti गंभीर, दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एमडीएम टास्क फोर्स (MDM Task force) की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रेरणा एप सभी नोडल अधिकारी के मोबाईल में अपलोड करा दें.
यह होगा Prerna inspection app से
उन्होंने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट में नामांकित छात्र-छात्रा तथा उनकी उपस्थिति, शिक्षक की उपस्थिति छात्र-छात्राओं, शिक्षको के साथ स्कूल के सामने की सेल्फी फोटो अपलोड करना होगा जो सीधे लखनऊ कंट्रोल रूम पहुंत जायेगा.
समीक्षा में पाया कि कुल 5830 रसोईयों में 432 का बैंक में खाता नहीं खुला है, जिसके कारण उनके मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सभी का खाता खुलवाये. उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने रसोईयों का मानदेय 1000 से बढाकर 1500 रुपए कर दिया है.
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि मानदेय का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाय.
Bsa Basti ने दी जानकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी (Bsa basti) ने बताया कि परिषदीय स्कूलों के सभी अध्यापकों का मोबाईल नम्बर उपलब्ध है.
मिड डे मील वाले 14 मदरसे तथा 72 इण्टर कालेज के अध्यापको के मोबाईल नम्बर की आवश्यकता है. बैठक में सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, सीएमओ डॉ. एके गुप्ता, ब्रम्हचारी दूबे, सावित्री देवी, मीनाक्षी वर्मा एंव अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े: प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने सौंपा विधायक दयाराम चौधरी को ज्ञापन
ताजा खबरें
About The Author