Basti News: गोंड महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूनाथ गोंड के निधन पर शोक

Leading Hindi News Website
On
अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष बलराम गोड़ ने बताया कि समाज के हित में उन्होने लगातार योगदान दिया, गत 20 मई को उनका निधन हो गया. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.
श्रद्धांजलि सभा में रामनाथ गोड़, राजेन्द्र प्रसाद गोड़, गंगाराम गोंड, लालजी धुरिया, काशी प्रसाद गोंड, शिव पूजन राजभर, अमित गोड़, हनुमान गोंड, रामलला गोंड आदि ने शम्भूनाथ गोंड के योगदान पर चर्चा करते हुये कहा कि एक शिक्षक के रूप में उन्होने जहां नई पीढी को संवारा वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कराने गोंड महासभा के विकास में उनका विशेष योगदान रहा. प्रेमप्रकाश गोंड, अर्जुन गोंड, अजय गोंड, सुरेश चन्द्र गोंड, वैजनाथ गोंड, गंगाराम धुरिया आदि ने दो मिनट का मौन रखकर अध्यक्ष शम्भूनाथ गोंड को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
On
ताजा खबरें
About The Author
