Basti News: गोंड महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूनाथ गोंड के निधन पर शोक

Basti News: गोंड महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूनाथ गोंड के निधन पर शोक
basti news

बस्ती . अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूनाथ गोंड के निधन से शोक की लहर है. बैरियहवां निवासी 78 वर्षीय शम्भूनाथ बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. रविवार को गोंड महासभा द्वारा मुख्तारखाने में श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें नमन् किया गया.

अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष बलराम गोड़ ने बताया कि समाज के हित में उन्होने लगातार योगदान दिया, गत 20 मई को उनका निधन हो गया. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.

श्रद्धांजलि सभा में रामनाथ गोड़, राजेन्द्र प्रसाद गोड़, गंगाराम गोंड, लालजी धुरिया, काशी प्रसाद गोंड, शिव पूजन राजभर, अमित गोड़, हनुमान गोंड, रामलला गोंड आदि ने शम्भूनाथ गोंड के योगदान पर चर्चा करते हुये कहा कि एक शिक्षक के रूप में उन्होने जहां नई पीढी को संवारा वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कराने गोंड महासभा के विकास में उनका विशेष योगदान रहा. प्रेमप्रकाश गोंड, अर्जुन गोंड, अजय गोंड, सुरेश चन्द्र गोंड, वैजनाथ गोंड, गंगाराम धुरिया आदि ने दो मिनट का मौन रखकर अध्यक्ष शम्भूनाथ गोंड  को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. 

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप: महिला से मारपीट के बाद केस दर्ज करने के बदले मांगी रिश्वत, न देने पर फर्जी मुकदमे की धमकी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti