बस्ती की एक और सड़क का बुरा हाल- जिला और TB अस्पताल के पास बड़े-बड़े गड्ढों के लोग हो रहे शिकार

बस्ती की एक और सड़क का बुरा हाल- जिला और TB अस्पताल के पास बड़े-बड़े गड्ढों के लोग हो रहे शिकार
tb road basti news

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
 बस्ती . उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कांटे मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. बस्ती शहर के जिला और क्षय रोग चिकित्सालय के बीच बना गड्ढा जानलेवा बना हुआ है. जहां गड्ढा है वहां  प्राइवेट अस्पतालों की भरमार है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग इलाज के लिए प्रतिदिन आते रहते हैं. हर साल बरसात में यहां गड्ढा बनना आम बात हो गई है. जिसे विभाग द्वारा रोड़ी डाल कर पाट दिया जाता है. इन दिनों भी बरसात में बुरी तरह से टूटी सड़क पर ईंट के टुकड़े डाल कर काम चलाने की कोशिश हुई.

ईंट के टुकड़ों को ट्राली द्वारा जस का तस गिराकर छोड़ दिया गया. जिसके चलते बाइक व साइकिल सवारों के लिए  ये टुकड़े दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है. इस रोड पर रोजना हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. रोडवेज की बसें इसी सड़क से होकर गुजरती है जिनकी चपेट में आकर रोज लोग चोटिल होते हैं.

narang road basti news
नारंग रोड की खस्ता हालत- तस्वीर भारतीय बस्ती/ Anoop Mishra

इसके साथ ही नारंग रोड की हालत भी बदसूरती के ढेर में बदल चुकी है. मेंहदावल, पाण्डेय बाजार से आने - जाने वाले हजारों लोग व वाहनों के काफिलों के चलते सड़क गड्ढों में बदल चुकी है. लगभग एक किलोमीटर के सड़क में बड़े-बड़े  दर्जनों गड्ढे इसके गवाह है.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

शुगर मिल से जिगिना को जोड़ने वाले इस सड़क पर चलना खतरों को दावत देने के बराबर हो चुका है. इस सड़क पर भी लोकनिर्माण विभाग द्वारा ईट के टुकड़े डाल कर काम चलाया जा रहा है. जिसकी जद में आकर एक्सिडेन्ट की घटनाएं बढ़ चुकी है. इन स्थितियों पर जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये हैं.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

स्थानीय निवासियों ने जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है की यदि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो निर्णायक संघर्ष के लिए बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti