वित्तविहीन शिक्षकों के आर्थिक मदद के लिए समाजवादी शिक्षक सभा ने सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य निर्माता का अस्तित्व इन दिनों खतरे में है, अधिकांश शिक्षक व उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है. श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे शिक्षकों को किसी भी ऐसी श्रेणी में नहीं रखा गया है जिसके तहत उनको सरकारी मदद मिल सके .श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक सभा ने यह मांग की है कि वित्तविहीन शिक्षकों को एक कुशल श्रमिक से अधिक मानदेय सुनिश्चित किया जाए, पंचायत चुनाव ड्यूटी के कारण जान गंवाने वाले शिक्षकों को कोरोनावायरस की श्रेणी में रखकर उनके परिजनों को विशेष सुविधा व सम्मान दिया जाए, इसके साथ ही पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों के आश्रितों को ₹ एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिजनों को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाए .
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपते समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्या को मानवीय आधार पर निपटाने का निवेदन भी किया .इस मौके पर शिक्षक सभा महासचिव डॉ घनश्याम यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ,उपाध्यक्ष विमल सिंह यादव ,जिला सचिव अवनीश प्रताप सिंह ,जिला सचिव जगरनाथ यादव, जिला सचिव तहसीलदार सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य रणधीर सिंह, सत्यप्रकाश ,उपाध्यक्ष संत प्रसाद मिश्रा, मोहम्मद इश्तियाक खान आदि मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
