Ayodhya News: फोरलेन पीड़ित व्यापारियों ने इच्छामृत्यु की किया मांग

राष्ट्रपति को संबोधित पत्र में सामूहिक इच्छामृत्यु की मांग, सड़क चौड़ीकरण में हटाई जा रही व्यापारियों की दुकानें

Ayodhya News: फोरलेन पीड़ित व्यापारियों ने इच्छामृत्यु की किया मांग
इच्छामृत्यु की मांग को लेकर प्रदर्शन करते फोरलेन से पीड़ित अयोध्या के व्यापारी

अयोध्या.(आरएनएस ) रामनगरी अयोध्या में रामलाल के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और 2023 तक भगवान रामलला मंदिर में विराजमान होंगे, ऐसे में श्रद्धालुओं का जनसैलाब भी उमड़ेगा, जिसके लिए सभी प्रमुख मार्ग चैड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में अब चौड़ीकरण के जद में लगभग 700 से ज्यादा अयोध्या के प्रमुख मार्केट की दुकानें आ रही हैं, जिसके विरोध में व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं, प्रदर्शन के दौरान प्रशासन से संतोष जनक जबाब न मिलने पर व्यापारियों ने राष्ट्रपति से सामूहिक इच्छा मृत्यु की मांग की है.

दुकानदारों को पूर्व में प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था, कि उनको दुकान के बदले दुकान दी जाएगी, उनके रोजगार की व्यवस्था पहले की जाएगी. लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी ना तो प्रशासन कोई संतोषजनक जवाब दे रहा है और ना ही व्यापारियों के विस्थापन की कोई व्यवस्था जिसको लेकर लगातार विरोध करने के बाद भी जब व्यापारियों को कहीं नहीं सुनी गई तो अंत में उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सामूहिक इच्छामृत्यु की मांग की है.

महिला व्यापारी कमला देवी ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे पास और कोई व्यवस्था नहीं है वही घर और वही दुकान है अगर सब कुछ डोलकर में ले रहे हैं तो हम अपने परिवार के बच्चों को कहां से पढाएंगे और कहां से भोजन खिलाएंगे. आज बैंक से हमने कर्जा ले रखा है आवाज योगी मोदी की सरकार हमें घर से बेघर कर रहा है तो हम कहां से जाएंगे जबकि हमारा और कहीं कोई घर यह दुकान नहीं है इसी दुकान से कमाते खाते और अपना परिवार चलाते हैं. अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो हम अपने बच्चों के साथ सरयू जी में कूदकर जान दे देंगे. हमारे पास और कोई चारा नही है.

बरेली से लखनऊ जाना होगा आसान! 6-लेन बनने जा रहा NH-24, जानें पूरा अपडेट यह भी पढ़ें: बरेली से लखनऊ जाना होगा आसान! 6-लेन बनने जा रहा NH-24, जानें पूरा अपडेट

मांग करने वालों में नन्द कुमार गुप्ता, विजय साहू, बृजकिशोर पाडेय, शक्ति जायसवाल, विजय यादव,कमलेश प्रजापति,कलावती, सुशीला,मीरा ,किरन देवी,मिथिलेश,सोनू साहू,सोम नाथ,मीरा देवी,मंजू, चन्दा देवी,माता प्रसाद,अनीता ,मो जफर सिद्दकी, शैलेंद्र मोदनवाल, अमित मोदनवाल,राम नाथ,सुरेश सोनकर,गीता सिह,बिटटन मिश्रा माया देवी आदि शामिल रहे.

बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी यह भी पढ़ें: बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है