पत्रकार राजेंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में मनाया गया पर्यावरण दिवस
अयोध्या. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पत्रकार डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में जीवन के आधार पौधो का रोपण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया . कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या के यशस्वी महापौर ऋषिकेश उपाध्याय प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज श्रीवास्तव रिंकू उम्मीद लखनऊ के हेड रमेश वर्मा उम्मीद एक आस के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव मंडल महामंत्री लक्ष्मण वर्मा ने अपने अपने कर कमलों से पौधारोपण कर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की .
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनूप श्रीवास्तव एवं अजय कुमार मांझी ने कहा कि पत्रकारिता के गौरव डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में आने वाले समय में अयोध्या के समस्त पत्रकारों को तुलसी का पौधा वितरित किया जाएगा . उम्मीद के जिला प्रभारी एवं पत्रकार सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपनों को हमेशा स्मृति में बनाने का एक माध्यम है हम धरा पर पौध लगाएं और उसकी हिफाजत करें आने वाले समय में संस्था की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार डॉ राजीव श्रीवास्तव की स्मृति में अयोध्या के किसी भी गरीब को दवा एवं राशन संबंधी समस्या नहीं होने दी जाएगी .
संस्था के कार्यक्रम में अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं समस्त माननीय जनों का हमेशा सहयोग प्राप्त होता रहा है और उन्होंने कहा है कि संस्था के हर कार्य में हम सभी एक साथ हर जगह उपस्थित मिलेंगे . कार्यक्रम में उम्मीद एक आस के समस्त पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया .