Ayodhya News: गोबरधन सेल की बैठक का आयोजन

Ayodhya News: गोबरधन सेल की बैठक का आयोजन
ayodhya news

अयोध्या. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत गोबरधन योजना के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में गोबरधन सेल की बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि गोबरधन योजना (वेस्ट टू वैल्थ)  प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर समिति का गठन किया जाय, जिसमें सम्बंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य योजना तैयार की जायें.

जिलाधिकारी ने गोबरधन योजना की समीक्षा करते हुये गोबरधन योजना के निर्माण, क्रियान्वयन, संचालन एवं रख रखाव हेतु संस्था के चयन, व्यय की जाने वाली धनराशि के मद निर्धारण आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि गोबरधन सेल के सदस्यों के चयन हेतु जिस क्षेत्र में प्लांट लगाया जा रहा है वही के 3 ग्राम प्रधानों एवं 2 ब्लाक प्रमुखों को चयनित किये जाने के निर्देश दिये और इस सेल के नामित जनप्रतिनिधि के गठन के विचार करने हेतु तथा इसको समयबद्व कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया है.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि योजना के सफल संचालन के लिए राज्य स्तर पर मुख्य सचिव एवं जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. योजना के संचालन की जिम्मेदारी पंचायतीराज विभाग को सौंपी गयी है. इस बैठक में सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.  

यह भी पढ़ें: वाराणसी में लगेंगे बड़े उद्योग! बनारस बनेगा पूर्वांचल का इंडस्ट्रियल हब

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में खुला नया फ्लाईओवर! सुलतानपुर से आने वाले वाहन अब बिना जाम पहुंचेंगे शहर के अंदर

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti