Deepotsav के बाद अब इस बड़े कार्यक्रम की तैयारी में जुटा Ayodhya प्रशासन, डीएम ने दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, अयोध्या विकास प्राधिकरण आदि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दोनों परिक्रमा मार्गो पर चल रहे कार्य स्थलों पर परिक्रमार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेटिंग कराकर ही अपने कार्यो को संचालित करने के निर्देश दिये. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों परिक्रमाओं में लाखों श्रद्वालु पैदल नंगे पांव परिक्रमा करते है. इसके दृष्टिगत दोनों मार्गों पर पैदल सुचारू रूप से चलने योग्य बनाया जाए तथा परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाये.
जिलाधिकारी ने नगर निगम कैंटोमेंट बोर्ड व अयोध्या विकास प्राधिकरण को परिक्रमा मार्ग के किनारे स्थित समस्त शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने सम्पूर्ण मार्ग की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बड़ी बुआ मजार के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के प्रगति की भी जानकारी अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम से ली तथा दिसम्बर तक प्रत्येक दशा में रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को पूर्ण कर क्रियाशील करने के निर्देश दिये.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी मधुबन सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, सीओ टैªफिक सहित नगर निगम, सिंचाई सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
